एक घंटा देर से शुरू

तेज हवाओं के साथ बारिश आने के कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवर कम नहीं किए गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने वार्नर (92) और केन विलियम्सन (50) के दम पर निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में बेंगलूर की टीम छह विकेट पर 179 रन ही बना पाई। कप्तान विराट कोहली (14) का विकेट 42 रन पर गंवाने के बाद लोकेश राहुल (51) और एबी डिविलियर्स (47) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की।

हार का अंतर कम

इनके अलावा सचिन बेबी ने 27 और केदार जाधव ने नाबाद 25 रन की पारियां भी हार का अंतर कम ही कर पायी और आरसीबी आखिर में छह विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच पाया। हैदराबाद की ओर से नेहरा, भुवनेश्वर, हेनरिक्स और रहमान को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले डेविड वार्नर और विलियमसन की शतकीय साझेदारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट पर 194 रन बनाए। वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए विलियम्सन (50) के साथ 124 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना कर नौ चौके और पांच छक्के जड़े।

तूफानी पारी खेली

वह आठ रन से शतक से चूक गए। वहीं केन ने 38 गेंदों में सात चौके जड़े। डेथ ओवरों में मोइसेस हेनरिक्स ने 14 गेंदों में तीन छक्कों और एक चौके से नाबाद 31 रन की तूफानी पारी खेली। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में वार्नर के कुछ आकर्षक शॉट की बदौलत 49 रन बनाए और इस बीच शिखर धवन (11) का विकेट गंवाया। पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके फार्म में वापसी करने वाले धवन को गेंदबाज रिचर्डसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk