जस्टिस जोजफ कुरियन सुप्रीम कोर्ट में जज हैं उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख डिनर में शामिल होने में असर्मथता जताई. उन्होंने कहा सेटरडे को होने वाले डिनर के टाइम वो गुड फ्राइडे की वजह से वो केरल में होंगे. प्रधानमंत्री की तर फ से सुप्रीम कोर्ट के जजेज और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शनिवार को डिनर पर बुलाया गया है. ये डिनर तीन दिन की जजेज कांफ्रेंस का हिस्सा है जो शुक्रवार से रविवार तक चलेगी.

गुड फ्राइडे और ईस्टर के दौरान होने वाली इस जजेज कांफ्रेंस पर कुरियन पहले ही एतराज जता चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हमरा संविधान में सर्व धर्म संभाव की बात की गयी है. इसीलिए होली, दिवाली,  ईद और क्रिसमस जैसे त्यौहारों पर ना सिर्फ अवकाश रहता है बल्कि सरकारी आयोजन भी नहीं किए जाते हैं. गुड फ्राइडे का पारसी समाज में बड़ा महत्व  है इसलिए इसे भी वही स्थान दिया जाना चाहिए.  जस्टिस जोजफ ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एचएल दत्तु को भी पत्र लिख कर एतराज जताया था.

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि वे जानते हैं कि अब कांफ्रेंस के प्रोग्राम में फेरबदल नहीं हो सकता पर वे उम्मीद करते हैं भविष्य में इन बातों का ध्यान रखा जाएगा, और ऐसे कार्यक्रम रखते हुए सभी समुदायों को समान महत्व दिया जाएगा. रविवार की सुबह प्रधानमंत्री जजेज कांफ्रेंस को विज्ञान भवन में संबोधित करेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk