Innovation से भरपूर होगा एक्सपो

ऑटो एक्सपो 2015 की आयोजन डेट्स करीब आते ही ऑटो इंडस्ट्री में रुचि रखने वाले लोगों में इस इवेंट को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि इस एक्साइटमेंट का कारण इस इवेंट में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स की वजह से है. उल्लेखनीय है कि इस बार रॉल्सरॉयस सूरत ऑटो एक्सपो में अपनी नई कार लांच कर सकती है. इसके साथ ही सूरत ऑटो एक्सपो 2015 में अपनी आर्ट दिखाने के लिए इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने इंटरनेशनल ऑटो मेकर्स जैसे टोयोटो, ऑडी और निस्सान जैसे बड़ी कंपनियों को भी बुलाया है. वहीं इस इवेंट में डिजाइन और मोडिफिकेशन के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इन्नोवेट करने वाले ऑटो मोबाइल एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है.

वर्कशॉप और बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल्स

सूरत ऑटो एक्सपो के तीसरे सीजन में ऑटोमोबाइल लवर्स को कुछ खास बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही सीएनजी और अलर्टनेट फ्यूल बेस्ड ऑटोमोबाइल व्हीकल्स बनाने वाले ऑटोमेकर्स भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा इस इवेंट में ऑटो कंपोनेंट मेकर्स, ऑयल एंड ल्यूब्रीकेंट्स, टायर्स और रिम मेकर, वर्कशॉप इक्विपमेंट मेकर्स के भी शामिल होने की संभावना है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk