रैना बन गये 5 हजारी
चैंपियंस लीग टी-20 में CSK की तरफ से खेलते हुये रैना ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत रैना ने एक झटके में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये और इंडिया के बेस्ट टी-20 बैट्समैन बन गये. इसके अलावा रैना भारत के पहले और दुनिया के सातवें ऐसे बैट्समैन हो गये हैं, जिनके टी-20 में 5 हजार रन हैं. उनके अलावा क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड हसी, ब्रैड हॉज, डेविड वार्नर और ओवेस शाह ही 5 हजार से ज्यादा रन बना पाये हैं. रैना के 5 हजार में से 4 हजार रन तो CSK के लिये बने हैं, जो एक रिकॉर्ड है.

रिकार्डों के बादशाह
1- टी-20 में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय. इसके अलावा डॉल्फिंस के खिलाफ उन्हें 17वां मैन ऑफ द मैच चुना गया.

2- चैंपियंस लीग टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गये. CLT 20 में उनके 726 रन हैं, उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा.

3- टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय. उनके नाम 199 छक्के हैं. रैना के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने 193 छक्के लगाये हैं.

Hindi News from Sports News Desk


Cricket News inextlive from Cricket News Desk