सुरेश रैना की शादी बागपत के बामनौला गांव निवासी मास्टर तेजपाल चौधरी की बेटी प्रियंका से हो रही है. प्रियंका नीदरलैंड््स के एक बैंक में अधिकारी हैं. क्रिकेट विश्व कप के दौरान सुरेश और प्रियंका की शादी की तारीख पर मुहर लगी थी. सुरेश के ससुराल के लोग दोपहर दो बजे पहुंचे. प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी, भाई अभिषेक और मनु सहित लडक़ी पक्ष के नौ लोग सगाई में पहुंचे थे. कार्यक्रम शाम चार बजे तक चला. रैना के परिवार ने बताया कि तीन अप्रैल को शादी के बाद सुरेश पत्नी प्रियंका के साथ राजनगर स्थित घर आएंगे. उसके बाद आइपीएल खेलने के लिए चेन्नई जाएंगे.

लाल रंग की जैकेट में शानदार दिखे रैना

सगाई के लिए सुरेश रैना ने शेरवानी और लाल रंग की जैकेट पहनी. हल्की बढ़ी हुई दाढ़ी, मस्तक पर लाल तिलक और आंखों में चश्मा लगाए हुए सुरेश रैना बेहद आकर्षक लग रहे थे. प्रियंका के भाई अभिषेक और मनु ने सगाई की रस्में पूरी कीं. रस्में पूरी होने के बाद सुरेश के पिता टीसी रैना अपने होने वाले समधी तेजपाल चौधरी के गले मिले.

 

धौनी और मोहित का रहा इंतजार

सगाई में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और मोहित शर्मा सहित कई अन्य क्रिकेटरों के शामिल होने की चर्चा थी. आइपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कैंप शुरू होने के कारण यह भी चर्चा थी कि डेयरडेविल्स के खिलाड़ी भी सगाई समारोह में पहुंचेंगे, लेकिन कोई क्रिकेटर नहीं पहुंचा.  

मीडिया से रहे दूर

सुबह से ही रैना के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा था. सगाई से पहले एक बार रैना घर से बाहर निकले और फिर एक घंटे बाद लौटे. दोनों ही बार मीडियाकर्मियों ने रैना से बातचीत की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk