कंपनी ने तोड़ा करार

पहले बीसीसीआई के सालाना कॉट्रैक्ट से छुट्टी और अब एक स्पोर्ट्स कंपनी से बाहर, रैना के लिए यह साल कुछ खास नहीं गुजर रहा। आईपीएल में भी रैना की वो बल्लेबाजी नहीं दिखी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। यही वजह है कि आईओएस स्पोट्रर्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी ने उनके साथ किए करार को तोड़ दिया है। कंपनी द्वारा करार तोडने की वजह रैना की खराब परफार्मेंस है।

3 साल का किया था करार

खबरों की मानें तो, आईओएस स्पोट्रर्स एंड एंटरटेनमेंट ने रैना के साथ तीन साल तक के लिए कांट्रैक्ट किया था। इसके लिए उन्हें 35 करोड़ रुपए मिलने थे। आईओएस के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरव तोमर के मुताबिक, यह करार पहले दो और फिर एक साल का था। लेकिन दो साल बीतते ही दोनों लोग अब अलग हो गए। नीरव ने कहा की हमने जो कुछ किया था, वो रैना के प्रदर्शन पर आधारित था। भारतीय टीम में शामिल होने और बाहर होने के बावजूद, दोनों पक्षों की अपेक्षाओं से मेल नहीं खाया गया।

देश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी

आईओएस से जुड़ने वाले रैना देश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इस करार के तहत आईओएस रैना के विज्ञापन करारों और उनसे संबद्ध अन्य ब्रांडों का प्रबंधन देखता था। साथ ही उनकी कॉरपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट और डिजिटल अधिकारों, छवियों, सोशल नेटवर्किंग साइटों और उत्पादों के मैनेजमेंट का काम देखता था। रैना से पहले ओलम्पिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एम.सी. मैरीकॉम, सुशील कुमार भी आईओएस से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा आईओएस सायना नेहवाल, गगन नारंग, सरदार सिंह, योगेश्वर दत्त, हीना सिद्धु, संदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, दीपिका कुमारी और सौरभ घोषाल जैसे 20 अन्य खिलाड़ियों से भी संबद्ध रही है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk