पूरी तैयारी के साथ

इंडियन आर्मी के DGMO रणवीर सिंह ने आज पाक के DGMO को भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी है। उनका कहना है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक कल आपातकालीन स्थितियों में किया गया है। इंडियन आर्मी को एक मजबूत इन्फॉर्मेशन मिली थी कि कुछ आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुस आए हैं। उनके मंसूबे भारत में आतंकी हमलों को अंजान देने के हैं। इसके बाद देश की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय सेना ने पूरी तैयारी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक किया है। यह करीब रात करीब ढाई बजे से सुबह 8 बजे तक चली है।

इसे भी पढ़ें : आतंकियों का खात्मा करने में माहिर हैं ये 3 स्पेशल फोर्स

पाकिस्‍तान को भारतीय सेना का जवाब,सीमा पार सर्जिकल स्‍ट्राइक

सेना को नुकसान नहीं

इस काउंटर ऑपरेशंस में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि सेना ने 38 आतंकी मारे गए हैं। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के दो जवान भी मारे गए हैं। हालांकि DGMO रणवीर सिंह ने पाकिस्तान को इस बात का भरोसा दिलाया है कि अब यह रोक दिया गया है। फिलहाल दोबारा चलाने का कोई प्लान नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय सैनिको को कोई खरोच नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें : ये हैं दुनिया की 11 सबसे खतरनाक स्पेशल फोर्स

पाकिस्‍तान को भारतीय सेना का जवाब,सीमा पार सर्जिकल स्‍ट्राइक

धैर्य की परीक्षा न ले

वहीं भारत की ओर से किए गए इस खुलासे पर पाकिस्तान कड़ा रुख अख्ितयार कर रहा है। इस संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि भारत हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। बतादें कि अभी हाल ही 18 सितंबर को आतंकियों ने उड़ी में भारतीय सेना मुख्यालय पर हमला किया था। इस दौरान करीब 17 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में 4 आतंकी भी मारे गए थे। जिसके बाद से भारत ने यह कदम उठाया है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk