VIP जिले लखनऊ के राजकीय इंटर कालेजों में हैं सर्वाधिक सरप्लस टीचर

दूसरे नंबर पर है इलाहाबाद जिला, अलीगढ़ व कानपुर तीसरे व चौथे नंबर पर

ALLAHABAD: प्रदेश के वीआईपी व वीवीआईपी जिलों में तैनाती के लिए सिर्फ अधिकारी ही प्रयास नहीं करते। ऐसे जिलों में टीचर्स भी नियुक्ति पाने के लिए हर जतन करते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि सच बया कर रहा है वह डाटा जो शासन के निर्देश पर राजकीय इंटर कालेजों में सरप्लस टीचर्स का जुटाया गया है। इसमें सबसे ऊपर है राजधानी लखनऊ जहां इतने सरप्लस टीचर्स हैं कि तीन जिलों के जीआईसी चल जाएं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इलाहाबाद और तीसरे नंबर पर अलीगढ़ है। कोचिंग की मंडी कानपुर चौथे नंबर पर है।

वेबसाइट पर 638 टीचर्स की लिस्ट

सूबे के गवर्नमेंट ग‌र्ल्स व ब्वायज इंटर कालेजों में सरप्लस टीचर्स के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सूबे में सभी जिलों में तैनात शिक्षकों व छात्रों की संख्या के हिसाब से सरप्लस 638 टीचर्स को चिन्हित करके उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। इसमें से आधे शिक्षक कुछ बड़े शहरों में ही तैनात हैं। बाकी चर्चित जिलों के मुख्यालय वाले स्कूलों में नियुक्त हैं। समायोजन की जद में आये अधिकांश शिक्षक अफसरों के करीबी और पहुंच वाले ही हैं। लखनऊ, इलाहाबाद व अलीगढ़ को छोड़ दें तो झांसी पांचवें, मुरादाबाद छठे और जौनपुर सातवें नंबर है। दूसरी ओर सूबे के 26 ऐसे जिले भी है, जहां पर एक भी शिक्षक सरप्लस नहीं है। जिला मुख्यालय के बालक व बालिका कालेजों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है, तो दूसरी ओर ग्रामीण अंचल के कालेजों में शिक्षकों की गंभीर समस्या है।

खास जिलों में अतिरिक्त शिक्षक

जिला शिक्षक

लखनऊ 128

इलाहाबाद 52

अलीगढ़ 49

कानपुर 41

झांसी 23

मुरादाबाद 21

जौनपुर 20

आजमगढ़ 16