मॉडल के साथ  रैंप वॉक

जानकारी के मुताबिक कल सोमवार को दिल्ली में प्रोफेशनल कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) की लॉन्चिंग की गई। यह लीग 8 से 29 नवंबर के बीच छह शहरों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान यहां पर रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जिसमें पहलवान मॉडलों के साथ ओलिंपिक में दो बार पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी मंच पर पहुंचे। ऐसे में मंच पर नाच गाना मस्ती हो रही थी। सभी पहलवान खुशी से झूम रहे थे। इस दौरान जब सुशील कुमार को मंच पर एक मॉडल के साथ रैंप वाक करना था तो वह काफी झिझक रहे थे। कैमरे की फोकस और मॉडल के साथ वह रैंप वॉक करने में शरमा रहे थे। जिससे इस दौरान मॉडल रैंप वॉक करते हुए आगे निकल गई। इसके बाद जब थोड़ी देर बाद सुशील कुमार थोड़ा कूल हुए और उनका शरमाना कम हुआ तब वह मॉडल उन्हें वापस लेने आई। पहलवान सुशील का यह अंदाज देखकर हर कोई काफी शॉक्ड था।

प्रतियोगिता पूरे 21 दिन

नवंबर में शुरू हो रही इस प्रतियोगिता पूरे 21 दिन तक चलेगी। जिसमें दुनिया के करीब 20 बड़े पहलवान शामिल हो चुके हैं और अभी सितंबर के अंत तक इसमें पहलवानों के करार की प्रकिया जारी रहेगी। अभी तक 20 बड़े पहलवानों के करार में 8 वर्ल्ड चौंपियन पहलवान हैं। इस प्रोफेशनल कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में कुल 66 पहलवान भाग लेंगे। जिसमें हर टीम में 11 खिलाड़ी रखे जाएंगे। इसमें 6 खिलाड़ी भातरीय और 5 विदेशी खिलाड़ी हर टीम में चयनित होंगे। इतना ही नहीं हर टीम में 5 महिला खिलाड़ी रखी जाएंगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें प्रत्येक मुकाबला 3 राउंड और हर राउंड 3 मिनट का होगा।

Hindi News from Sports News Desk