कौन हैं सरताज अजीज
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहीं फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने इस बार पीओके के रहने वाले 24 वर्षीय स्टूडेंट की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए पाक को कड़ा संदेश दिया है। सुषमा ने इस स्टूडेंट को दिल्ली में इलाज कराने की इजाजत दे दी है। सुषमा ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर देते हुए कहा कि पीओके इंडिया का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। हम उन्हें वीजा देंगे और इसके लिए पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के खत की जरूरत नहीं।

ट्यूमर की बीमारी से पीडि़त हैं ओसामा
रावलकोट के रहने वाले ओसामा अली लिवर में ट्यूमर की बीमारी से पीडि़त हैं। ओसामा के परिवार ने फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज से अपील की थी। इसके लिए उन्हें सरताज अजीज के खत की जरूरत थी जो उन्होंने नहीं दिया। दिल्ली के साकेत का एक प्राइवेट अस्पताल ओसामा के इलाज के लिए तैयार है। इस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ओसामा का लिवर ट्रांसप्लांट करना होगा। ओसामा के पिता जावेद नाज खान वकील हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने बताया कि भारत में इलाज करवाने का खर्चा कम है। जबकि यूरोप या अन्य किसी जगह बहुत ज्यादा। इसी वजह से वह हिन्दुस्तान आना चाहते हैं।

पाकिस्तानी नागरिकों की भी की मदद
इससे पहले वह कई पाकिस्तानी नागरिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुकी हैं। हाल ही में कैंसर पीडि़त महिला फैजा तनवीर 25 ने सुषमा से मदद मांगी थी। वह दिल्ली में इलाज कराना चाहती थी। सुषमा ने तनवीर को मदद का आश्वासन दिया था। वहीं उसके पूर्व एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपने बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी थी। उसे भी सुषमा की मदद से मेडिकल वीजा उपलब्ध कराया गया था। सुषमा स्वराज ने कहा कि उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए मेरे दिल में संवेदनाएं हैं। जो भारत में इलाज के लिए वीजा चाहते हैं। मुझे यकीन है कि सरताज अजीज भी अपने देश के लोगों के बारे में सोच रहे होंगे।

 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk