-कई सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, पटना में दो दिनों से चल रही थी छापेमारी

-दो राइफल के साथ अरवल में पकड़ा गया, दो महीने पहले ही उड़ाया था मोबाइल टॉवर

PATNA: पटना के सिगोड़ी के नेरियां गांव का रहने वाला कुख्यात नक्सली टिलहा सिंह उर्फ कतरनी उर्फ कर्मा (42ख्) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह जहानाबाद में हुए क्फ् नवम्बर ख्00भ् के जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है। पिछले दो दिनों से पुलिस की टीम उसे पटना के कई थाना क्षेत्रों में तलाश कर रही थी। इसी दौरान वह अरवल भाग गया था, पर पटना पुलिस अरवल पुलिस के भी संपर्क में रही और शनिवार की रात उसे करौती गांव से दबोच लिया गया। उसके पास से दो रायफल भी बरामद किया गया। उसने पुलिस के सामने कई अहम जानकारियां दी है, जिसपर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। टिलहा अपने संगठन को नए सिरे से मजबूती देने की कोशिश में था। वह फिलहाल नक्सलियों के नए और ताकतवर चेहरे के रूप में उभर रहा था।

उड़ा दिया था टॉवर

टिलहा के बारे में कुछ महीने से पटना के कई इलाकों में एक्टिव होने की जानकारी मिल रही थी। दो महीना पहले ही उसने खीरी मोड़ थाना एरिया में मोबाइल टॉवर उड़ा दिया था। तत्कालीन एसएसपी विकास वैभव ने चार्ज लिया ही था कि टिलहा सिंह ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से उसकी तलाश तेज कर दी गई थी, लेकिन कई बार वह हाथ से निकल गया था। दो दिन पहले भी वह पुलिस की छापेमारी से पहले ही भाग गया था। एएसपी आपरेशन अनुपम कुमार ने टिलहा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि कई दिनों से उसके लिए छापेमारी की जा रही थी।