बांक्सिंग में आसानी से होती है चीटिंग
सरिता देवी मामले पर बात करते हुये विजेंद्र ने कहा, 'बाक्सिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें आसानी से चीटिंग की जा सकती है. जजों द्वारा दिये गये अंक न खुलकर दर्शकों को दिखाये जाते हैं और न ही प्रतिभागी को बताये जाते हैं. सरिता देवी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई है. सरिता के साथ बहुत गलत हुआ है और मैं उनका समर्थन करता हूं.'

किस नियम के तहत बैन लगा

विजेंद्र कुमार ने सरिता देवी मामले पर AIBA के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'अक्सर जोश में प्लेयर अपने व्यवहार में गलतियां कर बैठते हैं. लेकिन जब सरिता ने कड़े विरोध के लिये माफी मांग ली थी तो अब उन पर यह कार्रवाई क्यों की गई. AIBA को यह साफ करना चाहिये कि लिखित में माफी मांगने के बावजूद उन्होंने सरिता पर प्रतिबंध क्यों लगाया. यदि प्लेयर को कोई फैसला गलत लगता है तो उस पर आपत्ति दर्ज करवाना उसका हक है. एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार गलत है.'

भारतीय ओलंपिक संघ को करना होगा सपोर्ट
विजेंद्र सिंह का मानना है कि सिर्फ फैंस या अनय कैंपेन से सरिता देवी जैसे पीडि़त खिलाडियों को फायदा नहीं होगा. इसके लिये जरूरी है कि भारतीय ओलंपिक संघ और बॉक्सिंग एसोसिएशन मजबूती के साथ सरिता का समर्थन करें. उन्हें इस मुद्दे पर जरूर अपनी बात इंटरनेशनल बॉडी के सामने रखनी चाहिये. यदि आईओए और बॉक्सिंग संघ इस नाजुक मुद्दे पर सरिता देवी का समर्थन करते हैं तो यह ओवरऑल भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहेगा. इससे दुनियाभर में यह संदेश जाएगा कि भारतीय खिलाड़ी किसे से दबने वाले नहीं हैं और उनके खिलाफ इस तरह की ज्यादती नहीं की जा सकती."  

Hindi News from Sports News Desk