- महिला की शिकायत पर एसएसपी ने की कार्रवाई

PAURI: महिला से अभद्रता के आरोप में कोतवाली पौड़ी के दो एसआई को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। महिला की शिकायत पर दोनों पक्षों की पेशी में मामला साफ हुआ। महिला ने गांव पहुंचे दोनों एसआई पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इसको लेकर एसएसपी पौड़ी ने दोनों पक्षों से पूछताछ की, जहां एसआई अपने बचाव में कुछ नहीं कह पाए। एसएसपी ने दोनों एसआई को महिला व ससुर के साथ अभद्रता करने को लेकर निलंबित कर दिया।

महिला ने अभद्रता का लगाया आरोप

ट्यूजडे को एसएसपी कार्यालय पौड़ी में डोभ-श्रीकोट गांव की विनिता डोभाल पति व ससुर के साथ पहुंची। जहां उन्होंने एसएसपी जगत राम जोशी के सामने कोतवाली पौड़ी के दो एसआई पर अभद्रता किए जाने की लिखित शिकायत दर्ज की। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का संज्ञान लिया। इसमें एसआई के अभद्रता करने को लेकर मामला साफ हुआ, जिसके बाद एसएसपी ने दोनों एसआई को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को कोतवाली पौड़ी के दो एसआई गाड़ी की लेनदेन के मामले की पड़ताल के लिए डोभ श्रीकोट गांव गए। जहां विनिता डोभाल व उनके ससुर के साथ एसआई ने अभद्रता की। जोशी ने बताया कि मामले में दोषी पाए जाने पर एसआई मुकेश गैरोला व ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है।