दोनों को साथ देखकर कई लोगों को मैने बोलते सुना था कि अगर सौरव गांगुली को लेकर कोई फिल्म बने तो शाहरुख वो रोल निभा सकते हैं.शायद हाँ, शायद नहीं।

चलिए बात जब निकल ही पड़ी है तो गांगुली पर ही क्यों रुके। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट की रीढ़ माने जाते रहे हैंद फैब फोर।

अगर ख्याली पुलाव को थोड़ा और पकाया जाया और सोचा जाए कि भारत के इस फैब फोर पर बॉलीवुड फिल्म बन रही है तो कौन से एक्टर हैं जो इन खिलाड़ियों का रोल फिल्म में कर सकते हैं ? बीबीसी के पाठकों ने फेसबुक पर अपनी अपनी पसंद जाहिर की है और काफी रोचक नाम आप लोगों ने सुझाए हैं।

एक्टिंग स्किल, इन खिलाड़ियों सी कद-काठी और थोड़ा बहुत ग्लैमर का तड़का.इसी मिश्रण के घालमेल से होगा वो अभिनेता तैयार जो आपके पंसदीदा खिलाड़ियों को पर्दे पर उतार सके।

खान तिकड़ी यानी शाहरुख, सलमान और आमिर के प्रशंसकों की कमी नहीं है। फेसबुक के हिंदी पेज पर इस मुद्दे पर छिड़ी बहस में बीबीसी पाठकों ने कई जगह सीधे-सीधे इन तीनों को किसी न किसी रोल में फिट भी किया है। मिसाल के तौर पर साहेब झा , अमित कुमार, राज़ रॉबिन, अनिल कुमार जैसे हमारे पाठकों ने खान तिकड़ी का नाम लिया है.इन तीनों के फैन हैं ही इतने कि पाठकों का ऐसा सोचना स्वाभाविक है। शाहरुख-गांगुली, आमिर खान सचिन के रोल में ? शर्ट उतारने के लिए मशहूर सलमान को भी गांगुली से जोड़ रहे हैं।

लेकिन यहाँ थोड़ी सी क्रिएटिव आजादी लेने की अगर मैं जुर्रत कर सकूँ तो ‘खान बंधुओं’ को मैं दायरे से बाहर रखकर कास्टिंग करने की कोशिश करना चाहूँगीशायद थोड़े युवा अभिनेता, आखिर खिलाड़ी तो तकरीबन 35 साल तक रिटायर हो जाता है और ये सारे 45 साल के पार हैं। साथ ही जरुरी नहीं कि सिर्फ बड़े स्टार ही इस लिस्ट का हिस्सा हों। आइए नजर डालते हैं

राहुल द्रविड़

राहुल लंबी कद काठी वाले खिलाड़ी हैं जो लड़कियों में खास तौर काफी लोकप्रिय रहे हैं। मेरी नजर अभिनेता आयुष्मान खुराना और मॉडल-अभिनेता अर्जुन रापपाल पर है। विकी डोनर के कुछ सीन हैं जिसमें आयुष्मान को क्रिकेट गीयर में दिखाया गया है जिसमें एक झलक मिलती है क्रिकेटर के तौर पर वे कैसे दिखेंगे। वहीं अर्जुन रामपाल को मैने ब्रिटेन में हुए आइफा समारोह के दौरान क्रिकेट खेलते देखा है और लुक वाइज वो काफी फब रहे थे।

कद- काठी, और रंगत के हिसाब से आयुष्मान और अर्जुन दोनों खाँचे में फिट बैठते हैं। जहाँ तक बात है अभिनय की तो आयुष्मान ने अपनी क्षमता विकी डोनर में दिखाई है। वे नए कलाकार हैं और अभिनय में ताजगी है।

अर्जुन की अभिनय क्षमता पर सबको शायद यकीन नहीं है। लेकिन रॉक ऑन जैसी फिल्मों में उन्होंने दिखाया है कि निर्देशक चाहे तो उनसे अच्छा काम करवाया जा सकता है। हालांकि ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इस रेस में डार्कहॉर्स साबित हो सकते हैं। बीबीसी पाठक इमरान खान ने अक्षय कुमार का नाम लिया है पर लक्ष्मण के लिए।

सौरव गांगुली

गांगुली की पहचान जांबाज, जुझारू खिलाड़ी की है जो विवादों से नहीं डरता। मुश्किल स्थितियों में काफी सुलझा हुआ रवैया दिखाकर वे सबको हैरान भी करते रहे हैं। बहुत से लोगों ने इसके लिए शाहरुख खान को चुना है। शायद मैं भी चुनती लेकिन मेरी नजर थोड़े युवा अभिनेता पर है।

इस हिसाब से अभय देओल या इमरान हाशमी ये रोल कर सकते हैं। अभय दोओल की अभिनय क्षमता जगजाहिर है, गांगुली के हाव-भाव अपनाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फिटनेस के हिसाब से उन्हें शारीरिक रूप से खुद को ढालना होगा। बीबीसी पाठक भारत ज़ाला ने फेसबुक पर अभय देओल का नाम लिया है हालांकि उन्होंने अभय को लक्ष्मण के लिए चुना है।

इमरान हाशमी पहली नजर में शायद अटपटी पंसद लग सकते हैं। लेकिन शंघई और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में उन्होंने कई लोगों को हैरान किया है। ये जरूरी नहीं है कि जो छवि अब तक किसी अभिनेता की हो, उसी छवि के हिसाब से उसे आगे भी किसी रोल के लिए चुना जाए। मेरे लिए ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दिलफेंक छवि रखने वाले इमरान जैसे एक्टर गांगुली जैसे खिलाड़ी का रोल किस हद तक निभा पाएँगे। ये एक ऐसा दांव है जिसका नतीजा कुछ भी हो सकता है। बीबीसी पाठक आशीष शर्मा की लिस्ट में इमरान हाशमी का नाम है।

वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण अपने खेल में ठहराव, सरल स्वभाव और साथ-साथ खेलने के खास स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इस वेरी वेरी स्पेशल खिलाड़ी को सैफ अली खान निभाएँ तो कैसा रहेगा। लंगड़ा त्यागी वाले रोल के लिए जैसे उन्होंने अपने हाव-भाव-भाषा बदली थी, इस रोल में भी उन्हें ऐसा ही कुछ करना होगा और फिट भी दिखना होगा।

अपने पिता नवाब पटौदी से सीखे क्रिकेट के गुर उनके काम आ सकते हैं। ( वैसे यहाँ मेरे नजर दक्षिण के कुछ अभिनेताओं पर भी जा रही है। रावण में काम करने वाले तमिल अभिनेता विक्रम)। हालांकि राकेश कुमार समेत कई पाठकों ने फेसबुक पर अभिषेक बच्चन को चुना है।

 

सचिन तेंदुलकर

सचिन के लिए जोड़ीदार ढूँढना शायद सबसे मुश्किल साबित हो रहा है। इसलिए उनका नाम इतना नीचे है.वैसे फेसबुक पर बहुत से लोगों की पसंद आमिर खान हैं। लेकिन अगर खान नाम से बाहर जाकर सोचना हो तो मनोज बाजपयी और माधवन का नाम जहन में आ रहा है।

सचिन का फीजिकल लुक पाने में दोनों को मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन सचिन जैसे हाव-भाव और मैनेरिजम दिखाना शायद इन मझे हुए अभिनेताओं के लिए उतना मुश्किल नहीं होगा। बीबीसी पाठक राज कुमार मेहता ने भी सचिन के लिए मनोज बाजपयी को चुना है।
बहुत से पाठकों ने बीबीसी के फेसबुक पेज पर अपनी अपनी पसंद भेजी है। जाहिर है जितने पाठक, पसंद में उतनी ही विविधता रही।

International News inextlive from World News Desk