-सफाई व्यवस्था को भविष्य में भी जारी रखने का निर्देश

-मार्केट में व्यवसायियों को डिप्टी मेयर ने बांटीं ट्वीन डस्टबिन

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (11 Dec): सदर हास्पिटल में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ.प्रदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ.एसएस हरिजन और सदर हास्पिटल के डॉक्टरों ने हाथों में झाड़ू लेकर कैंपस में साफ-सफाई की। इस दौरान रांची नगर निगम की असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर डॉ। किरण कुमारी भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वे को लेकर अभी से ही तैयारी कीजिए। ऐसे में हास्पिटल से लेकर मार्केट तक हर जगह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही सफाईकर्मियों को यह व्यवस्था भविष्य में भी जारी रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सदर हास्पिटल के डीएस डॉ। विजय कुमार सिंह, डॉ। विमलेश कुमार सिंह के अलावा सदर हास्पिटल के स्टाफ्स मौजूद थे।

व्यवसायियों को मिली ट्वीन डस्टबिन

श्रद्धानंद रोड, रंगरेज गली के अलावा अपर बाजार में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण किया। इसमें सभी दुकानों में नीले और हरे रंग का डस्टबिन उपलब्ध कराया गया। साथ ही गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने का निर्देश दिया गया। जिससे कि रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों को वेस्ट कलेक्ट करने में परेशानी नहीं होगी। बताते चलें कि सभी डस्टबिन चैंबर की ओर से उपलब्ध कराए गए थे। सिटी मैनेजर स्वाति ने बताया कि सभी व्यवसायियों से स्वच्छता एप भी डाउनलोड करवाकर इस्तेमाल करने को कहा गया है।