उपचार के दौरान अंतिम सांस ली

छत्तीसगढ़ निवासी 106 साल की कुंवर बाई की हाल ही में बीते सोमवार को काफी ज्यादा तबियत बिगड़ी। इस दौरान इन्हें उपचार के लिए धमतरी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद यहां पर इनकी हालत में सुधार न होने पर इन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अम्बेडकर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इस दौरान ब्रेन समेत उनके शरीर के कई सारे अंगो काम करना बंद कर चुके थे। ऐसे में यहां उपचार के दौरान इन्होंने अंतिम सांस ली।

106 साल की कुंवर बाई दुन‍िया को कह गईं अलव‍िदा,जानें क्‍यों pm मोदी ने छुए थे उनके पैर

सीएम से वीडियो कॉलिंग पर की बात

कुंवर बाई की मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शोक व्यक्त किया है। खबरों की मानें तो कुंवर बाई ने इलाज के दौरान आखिरी समय में मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री के दिल्ली में होने से तुरंत मिल पाना संभव नहीं था। ऐसे में बुधवार की रात 9.45 बजे वीडियो कॉलिंग की गई। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वीडियो कॉल पर कुंवर बाई से बातें की। हालांकि कुंबर बाई उन्हें कोई जवाब नहीं दे पा रही थीं।

106 साल की कुंवर बाई दुन‍िया को कह गईं अलव‍िदा,जानें क्‍यों pm मोदी ने छुए थे उनके पैर

स्वच्छता दूत के रूप में जानी जाती

कुंवर बाई भारत में स्वच्छता दूत के रूप में जानी जाती हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि एक बार इन्होंने अपनी बहू के लिए आधा दर्जन बकरियां बेचकर टॉयलेट बनवाया था। अपने इस सराहनीय कदम की वजह से वह चर्चा में आ गई थीं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में स्वच्छ भारत मिशन यानी कि क्लीन इंडिया कैम्पेन के एक प्रोग्राम में इनके पैर छुए थे। इनके समर्पण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इन्हें स्वच्छता मिशन का अगुआ घोषित किया था।

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में दो विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू, 35 उम्मीदवार मैदान में

National News inextlive from India News Desk