वहीं, अग्निवेश ने वीडियो को यह कहते हुए खारिज किया है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो में स्वामी अग्निवेश को कथित रूप से फोन पर अन्ना हजारे पक्ष को 'पागल और उन्मत्त हाथी' कहते हुए दिखाया गया है. वह फोन पर 'कपिलजी' से बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह 'कपिलजी' केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल हैं.

अग्निवेश ने बताया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह जिससे बात कर रहे हैं वह कपिल सिब्बल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया गया है. अग्निवेश ने कथित रूप से वीडियो में कहा, "संसद द्वारा उनकी तीन मांगें स्वीकार कर लिए जाने के बाद अन्ना हजारे को अपना अनशन जारी रखने का कोई तुक नहीं है." उन्होंने कहा, "अन्ना की टीम सीमाओं को पार कर रही है और सरकार के सिर पर चढ़ने की कोशिश कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. "

National News inextlive from India News Desk