- मेयर ने बेनियाबाग में सीवर के पानी की ओवरलिफ्टिंग के काम का किया निरीक्षण

VARANASI

सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवरियों और भक्तों को सीवर के पानी से होकर गुजरना पड़ा था। इसे लेकर मेयर ने बैठक कर सख्त निर्देश दिया था। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को बेनियाबाग में सीवर के पानी की ओवरलिफ्टिंग के लिए पंप की कैपेसिटी बढ़ाने के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल निगम और जलकल के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि आने वाले सोमवार को गोदौलिया क्षेत्र में सीवर का पानी सड़कों पर न बहने पाये। इस पर इंजीनियरों ने आश्वासन दिया कि गुरुवार की रात इस काम को खत्म कर लिया जाएगा। सोमवार को सीवर ओवरफ्लो की समस्या नहीं होगी।

दो दिन पहले दिया था निर्देश

पहले सोमवार को गोदौलिया पर भक्तों को सीवर के पानी से गुजरना पड़ा था। इस स्थिति को देखने के बाद मेयर ने दोनों विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया था और दो दिन बाद खुद निरीक्षण करने को कहा था। इसी क्रम में वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद वह बेनिया स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय पहुंच गये। जहां अव्यवस्थित फाइल और गंदगी देख नाराजगी जतायी।