- एक जनवरी 2018 को 17 वर्ष पूरा कर 18 वर्ष के युवा होंगे मतदाता सूची में शामिल

- मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए स्कूल, कालेजों में चलेगा स्वीप प्रोग्राम

GORAKHPUR: नए साल में 18 साल के हो चुके यूथ को निर्वाचन विभाग वोटिंग राइट देगा। इसके लिए स्पेशल स्वीप प्रोग्राम चलेगा, जिसमें स्कूल और कॉलेज में बालिग हो चुके यूथ्स को वोटर बनाया जाएगा। एक जनवरी 2018 यानी नए साल में गोरखपुर के करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा यूथ्स इस कैटेगरी में पहुंच जाएंगे। लाखों की तादाद में उभर कर आने वाले ये यूथ न सिर्फ अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे, बल्कि आगामी लोकसभा उप चुनाव के साथ ही आने वाले चुनावों में जनप्रतिनिधियों को चुनने में अहम रोल अदा करेंगे।

अभी हैं 34 लाख वोटर्स

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 52,84,589 जनसंख्या है। इनमें 34,84,302 वोटर्स हैं, जो अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें से साढ़े तीन लाख ऐसे यूथ हैं, जो एक जनवरी 2018 को 18 साल के हो जाएंगे। अभियान के बाद वोटर्स की तादाद 38,34,302 होने की संभावना है। इन वोटर्स को लिस्ट में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।

22 दिसंबर से शुरू होगा अभियान

जिला निर्वाचन कार्यालय के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर शिव मूरत लाल श्रीवास्तव ने बताया कि एक जनवरी 2018 की अर्हता पर 17 वर्ष पूरा कर 18 वर्ष के होने वाले युवा को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 26 दिसंबर को वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर 2017 से 21 फरवरी 2018 के बीच नए वोटर्स को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन की तरफ से स्वीप प्रोग्राम चलाया जाएगा।

क्या है स्वीप कार्यक्रम

स्वीप प्रोग्राम के तहत प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इनके दिशा निर्देश में चार सदस्यीय टीम स्कूल-कालेजेज में जाकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने केलिए अवेयर करेगी। साथ ही उन्हें मताधिकार के प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

स्टैटिस्टिक -

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र -

विधानसभा क्षेत्र जनसंख्या वोटर्स

कैंपियरगंज 585292 396020

पिपराइच 639520 389043

गोरखपुर शहर 656271 431500

गोरखपुर ग्रामीण 612052 396364

सहजनवा 576153 357401

कुल 30,69,288 19,70,328

---------------------------------

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा क्षेत्र जनसंख्या वोटर्स

खजनी 537645 365961

चौरीचौरा 516480 341250

बांसगांव 548400 372759

चिल्लूपार 612776 434004

कुल 2215301 15,13,974

दोनों लोकसभाओं में जनसंख्या - 52,84,589

दोनों लोकसभाओं में वोटर्स - 34,84,302

फैक्ट फीगर

गोरखपुर लोकसभा में बीएलओ व मतदेय स्थल - 2141

बांसगांव लोकसभा में बीएलओ व मतदेय स्थल - 1666

कुल बीएलओ व मतदेय स्थल संख्या - 3807

बाक्स में

26 को होगी राजनैतिक दलों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के साथ 26 दिसंबर को बैठक होगी। बैठक के दौरान गोरखपुर उप लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव से संबंधित तैयारियों में चर्चा होगी। साथ ही जिला निर्वाचन की तरफ से किए जा रहे तैयारियों का पूरा ब्यौरा राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा।