सोने से भारतीयों का लगाव छुपा नहीं

सोने से भारतीयों का लगाव किसी से छुपा नहीं है. इसे न सिर्फ गहनों के लिए खरीदा जाता है बल्कि बुरे वक्त में काम आने के लिहाज से भी इस पर खर्च किया जाता है. देश की कुल खपत का 60 फीसद सोना ग्र्रामीणों द्वारा ही खरीदा जाता है. वर्ष 2010 में भी जब देशभर में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी तब पीली धातु की मांग में 37 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी.

त्योहारी सीजन हो रहा शुरू

जानकारों को इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. हालांकि, इस बार सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है फिर भी मांग में बहुत ज्यादा कमी की आशंका विशेषज्ञों को नहीं है. अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है. इसके बाद शादी विवाह का मौसम शुरू हो जाएगा. किसान इसी दौरान सोने की ज्यादा खरीदारी करते हैं. कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस बार पैदावार में सात फीसद का उछाल आने की संभावना है. गन्ना सहित नकदी फसलों की अच्छी खेती किसानों के चेहरे अभी से खिला रही है.

Business News inextlive from Business News Desk