IAS बनने के सपने को हकीकत में तŽदील करेंगी स्वेता
सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल की अफसाना परवीन सिटी की सेकेंड टॉपर बनीं और उन्हें 361 माक्र्स मिले। इंटर आट्र्स में टॉपर रहीं स्वेता का सपना आईएएस बनने का है। स्वेता के पिता मनोज साहू का परसुडीह में जेनरल स्टोर है और मां सुषमा देवी हाउस वाइफ हैं। स्वेता ने कहा कि वह डेली सिर्फ 3 घंटे पढ़ाई करती थी और कभी किसी सŽजेक्ट के लिए ट्वीशन नहीं लिया। स्वेता के फैमिली मेंबर्स रिजल्ट से काफी खुश हैं। स्वेता को पापा स्मार्ट फोन गिफ्ट करने वाले हैं और मां से उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए यह स्वेता ने डिसाइड नहीं किया है। स्वेता ने कहा कि सिविल सर्विसेज के अलावा वे एमबीए का ऑप्शन भी रखना चाहती हैं।

मां एजुकेटेड नहीं पर बेटी को एजुकेशन का इंपॉर्टेंस समझाया
सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल की अफसाना परवीन सिटी में सेकेंड टॉपर बनकर पेरेंट्स का नाम रोशन किया। खास बात यह है कि अफसाना की मां खालदा परवीन ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं पर उन्होंने बेटी को हमेशा एजुकेशन के इंपॉर्टेंस को बताने की कोशिश की। अफसाना ने कहा कि उनकी मां ने एग्जाम के दौरान उन्हें काफी सपोर्ट किया और उन्हें सिर्फ पढ़ाई करने के लिए छोड़ दिया था ताकि रिजल्ट अच्छा हो। अफसाना के पिता मो। सŽबीर फॉरेन में रहते हैं, बाकी के फैमिली मेंबर्स मानगो के आजादनगर स्थित अपने घर में रहते हैं।

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

 

National News inextlive from India News Desk