- एसजीपीजीआई में जांच के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

- मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ALLAHABAD: शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जांच के बाद दो अन्य मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक युवती और एक बालक शामिल है। फिलहाल शहर में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या में मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर टीमों को रोकथाम और बचाव के लिए रवाना किया जा रहा है। विभाग ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।

दो में से एक बच्चा आया चपेट में

कर्नलगंज के दो बच्चों की हालत लगातार बिगड़ने पर परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी। दोनों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक बच्चे में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। इसी तरह कर्नलगंज की एक युवती रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। दोनों मरीजों की हिस्ट्री की जांच-पड़ताल स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। इसके पहले अल्लापुर, नैनी, करछना, मप्र सीधी आदि के पांच मरीज सामने आ चुके हैं। सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह का कहना है कि मौसम में अनियमितता के चलते बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।