इलाहाबाद में सामने आया पहला मामला, संक्रमण से फैलती है यह बीमारी

दूसरे शहरों से आने वालों का रखें ध्यान, लक्षण मिलने पर करें डॉक्टर से संपर्क

ALLAHABAD: मौसम खतरनाक है। बारिश और धूप के बीच होने वाली उमस में इंफेक्शन तेजी से फैलता है। यही कारण है कि स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं। इलाहाबाद में इसने दस्तक दे दी है। मुंबई से आए युवक की जांच में बीमारी की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए। प्राइवेट हॉस्पिटल्स को सचेत किया जा रहा है।

हर साल फैलती है

स्वाइन फ्लू छूत की बीमारी है जो हर साल इस मौसम में फैलती है। ये खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से संक्रमित करती है।

ये हैं लक्षण

तेज बुखार होना

ठंड लगना

सिर दर्द व गले में दर्द, किसी को पुरे बदन में दर्द होता है

नाक बहना

खांसी

उल्टी, दस्त

थकान महसूस होना

सांस लेने में तकलीफ

गंभीर मामलों में बलगम के साथ खून आना, बेहोश हो जाना व दौरे पड़ना

टीका से हो सकता है बचाव

चार माह से चार साल तक के बच्चे

गर्भवती महिलाएं

डाक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन को

डायबिटीज, अस्थमा, हार्ट और किडनी मरीजों को

बुजुर्गो को

कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वालों को

बचाव के लिए सावधानी

मरीजों के निकट जाने से बचना चाहिए

नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए

हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान

अगर कोई मरीज आसपास है तो उसे मास्क पहनाने के साथ खुद भी पहन लें

अच्छी नींद और पौष्टिक आहार लेना चाहिए

इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर को कूड़ेदान में फेकना चाहिए

स्वाइन फ्लू को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है। बस इसके लक्षणों का ध्यान रखें। समय रहते इलाज पर यह आम खासी जुकाम की तरह ठीक होता है। डॉक्टरी सलाह से दवा लें।

डॉ। आशुतोष गुप्ता, चेस्ट फिजीशियन

अभी एक ही मरीज सामने आया है। हमारी नजर बनी हुई है। कोई और मरीज सामने आता है तो उसका ध्यान रखा जाएगा।

डॉ। एएन मिश्रा, जिला संक्रामक रोग अधिकारी