जांच में हुई पुष्टि

इस बारे में एपेडमिक विभाग की हेड डॉ। रचना टंडन ने बताया कि माधवपुरम निवासी रामप्रकाश उम्र 50 वर्ष बीते कई दिनों से खांसी व बुखार से पीडि़त थे। इस दौरान उन्हें साकेत स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बुखार कम ने होने पर डॉक्टर ने शक के आधार पर एन1एच1 की जांच कराई। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को माधवपुरम में कैंप लगवाया जाएगा।

 

न मिलाएं हाथ

मेडिकल कॉलेज की लैब के हेड डॉ। अमित गर्ग ने बताया कि सर्दियों में इस तापमान में स्वाइन फ्लू का वायरस एक्टिव हो जाता है। इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं, हाथ मिलाने से बचें। गले में जरा सी भी दिक्कत महसूस होने पर तुरंत ही डॉक्टर सें संपर्क करें। विभाग की तरफ से भी इससे निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। फरवरी तक इसका रिस्क ज्यादा बना रहेगा।