- बुधवार देर शाम गंभीर हालत में आई थी आईडीएच, काफी देर तक डॉक्टर नहीं होने पर नहीं हो सका इलाज

KANPUR: आईडीएच में बुधवार देर शाम आई स्वाइन फ्लू की संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। महिला का पहले हैलट में इलाज चल रहा था। बुखार और सांस लेने में प्रॉब्लम की शिकायत पर डॉक्टर्स ने उसे आईडीएच ले जाने को कहा। बेटे के मुताबिक यहां पर काफी देर तक उनकी मां को इलाज नहीं मिला। बाद में एक डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

हैलट से भेजी गई थी आईडीएच

यशोदा नगर के गोपालपुर निवासी श्रीराम की पत्‍‌नी कलावती (60) को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। बेटे जीतेंद्र ने बताया कि ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया था। बुधवार को हालत और बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने स्वाइन फ्लू की आशंका जताते हुए। आईडीएच ले जाने के लिए कहा। जीतेंद्र का आरोप है कि आईडीएच लाने पर काफी देर तक तो वहां कोई इलाज करने वाला ही नहीं मिला। फिर एक डॉक्टर ने भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया लेकिन दो घंटे में ही उनकी मौत हो गई। कलावती की लार का सैंपल जांच के लिए लखनऊ नहीं भेजा जा सका। मौत क बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।