i exclusive

- माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में बदलाव

- माध्यमिक शिक्षा सचिव ने जिलेभर के सभी डीआईओएस को जारी किया निर्देश

GORAKHPUR: माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के स्टूडेंट्स अब देश के आर्थिक विकास का ज्ञान अर्जित करेंगे। राष्ट्रीयकृत अथवा प्राइवेट बैंक में बचत खाता खोलने, उनके परिचालन, चेक के प्रकार, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की बारीकियां पाठ्यक्रम में बताई जाएगी। यहीं नहीं, आर्थिक विकास के साथ-साथ प्रोजेक्ट वर्क पर भी कार्य करेंगे। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में संशोधन किया है।

1 जुलाई से होगा प्रभावी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने प्रदेशभर के डीआईओएस को निर्देशित किया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में संशोधन किया गया है। संशोधन किए गए सिलेबस में डीआईओएस को बताया गया है कि वह अपने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, अशासकीय वित्तविहीन विद्यालयों के प्रिंसिपल को संशोधन किए गए सिलेबस की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं। नए सिलेबस के अनुसार 1 जुलाई 2017 से स्टडी सुनिश्चित कराएं।

वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी

माध्यमिक परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है ताकि शिक्षकों व छात्रों को कोई दिक्कत न हो।

फैक्ट फाइल

1- 2017 जुलाई से होगा सिलेबस में बदलाव

2- 9वीं से 12वीं क्लास तक बदल दिए गए हैं माध्यमिक स्कूलों के सिलेबस

3- 12वीं क्लास के सामान्य हिंदी के सेकेंड पेपर से दो पाठ हटाकर दो नए जोड़े गए

4- गोरखपुर जिले में 425 माध्यमिक स्कूल हैं

5- कक्षा 9वीं से 12वीं तक 3,60,000 स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई

-------------

इन किताबों में किया गया बदलाव

- क्लास 9वीं की हिंदी में 11 की जगह 12 काव्य पाठ किए गए हैं। शिव मंगल सिंह सुमन की रचना युगवाणी को बढ़ाया गया है।

- गृह विज्ञान में स्वास्थ्य रक्षा, भोजन व पोषण, साइंस में सजीव जगत में संगठन को बढ़ाया गया।

- 11वीं के समाजशास्त्र विषय में भी किया गया है बदलाव

वर्जन

माध्यमिक परिषद की तरफ से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में बदलाव किया गया है। जुलाई से यह सभी विद्यालयों में लागू हो जाएगा।

एएन मौर्य, डीआईओएस