ISIS कर रहा कत्लेआम
यूएन ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुये कहा कि हाल के दिनों में सीरिया की स्िथति बहुत ही दयनीय रही है. वहां की जनता को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही यूएन का कहना है कि सरकार ने जनवरी से जुलाई के बीच 8 बार जहरीली क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा वहां पर ISIS के आतंकियों ने भी लगातार सैकड़ों लोगों को कत्लेआम किया. हालांकि यूएन का मानना है कि ये दोनों ही मामले युद्ध अपराध की अंतर्गत आते हैं.

सीरिया में 4 साल से चल रहा संघर्ष
संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाले आतंकियों ने सैकडों बच्चों और महिलाओं की भी हत्या की. आपको बता दें कि रिपोर्ट देने वाले आयोग का गठन 3 साल पहले किया गया था. तब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को युद्ध अपराध, मानवाधिकार उल्लंघन की करीब दो लाख हत्याओं की शिकायत मिली थी. हालांकि युद्ध अपराध पर यह आयोग अपनी रिपोर्ट अगले महीने देगा. गौरतलब है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ संघर्ष को 4 साल हो गये हैं और असद कुछ समय पहले ही फिर से राष्ट्रपति चुने गये हैं.

सिर कलम का वीडियो
इस्लामी स्टेट के आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें रविवार को रक्का में बंधक बनाये गये 7 सीरियाई सैनिकों के सिर कलम करते हुये दिखाया गया है. आपको बता दें कि आतंकियों ने तबका वायुसैनिक अड्डे पर कब्जा करते समय इन्हें बंधक बनाया था.   

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk