कैमरेन ने बीबीसी को बताया कि, “यह काफी गंभीर मामला है, यह युद्ध अपराध है.” इससे पहले गुरुवार को व्हाइट हासस ने कहा था कि “विश्वास के साथ कह सकते हैं कि सीरिया ने सरीन का इस्तेमाल महदूद तरीके पर किया गया है." सीरियाई अधिकारियों ने इन आरोपों को “झूठा” करार दिया है.

लड़ाई जारी

इस बीच विरोधी आन्दोलनकारियों और सरकारी संचार माध्यमों ने बताया है कि राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाकों में कई स्थानों पर राजकीय सैन्य टुकड़ियों और विद्रोहियों के बीच घमासान लड़ाई जारी है.

कैमरेन ने कहा कि वह व्हाइट हाउस की उस चेतावनी से सहमत हैं, जिसमें कहा गया था कि संभावित हस्तक्षेप के लिए रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल एक निर्णायक बिन्दु होगा. हालाँकि अमेरिका ने कहा है कि इस ताजा खूफिया जानकारी के साथ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत नहीं हैं.

व्हाइट हाउस के विधायी मामलों के कार्यालय के निदेशक मिगुएल रोड्रिगेज द्वारा विधि निर्माताओं को भेजे गये पत्र में व्हाइट हाउस ने यह अनुमान जाहिर किया था.

ऐसे ही एक पत्र में कहा गया है कि, “विश्वास के विभिन्न स्तर के साथ, हमारे खूफिया समुदाय का अनुमान है कि सीरियाई शासन ने सीरिया में छोटे स्तर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है.” हालाँकि इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है कि सीरिया ने कब और कहाँ इसका इस्तेमाल किया.

पुष्टि ज़रुरी

पत्र में आगे कहा गया है कि, “मसले की गंभीरता, और हमने अपने पिछले अनुभवों से जो कुछ सीखा है, उसे देखते हुए, सिर्फ खूफिया अनुमान पर्याप्त नहीं हैं- कुछ हद तक निश्चितता के साथ भरोसेमंद और पुष्ट तथ्य ही हमारी निर्णय-प्रक्रिया को दिशा दे सकते हैं.”

आमतौर पर “विश्वास के विभिन्न स्तर” इस वाक्यांश का इस्तेमाल खुफिया समुदाय के बीच राय में अंतर को दर्शाने के लिए किया जाता है. अबू धाबी में गुरुवार को संवाददाताओं से अमरीका के रक्षा सचिव चक हेगल ने कहा कि सरीन का इस्तेमाल “युद्ध की हर परंपरा का उल्लंघन है.”

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अमरीकी दावों को दोहराते हुए कहा है कि, सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के बारे में “विभिन्न स्रोतों से सीमित लेकिन ठोस सूचना मिली है.”

ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटेन को सीरिया से कुछ नमूने मिले हैं, जिनका विल्टशायर के पोर्टन डाउन में स्थित रक्षा और विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि, “सीरिया से आये पदार्थ का सरीन के लिए परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है.”

International News inextlive from World News Desk