सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
इसी हफ्ते अलेप्पो के जिबरीन स्टेशन से एक ट्रेन विद्रोहियों और आतंकियों के कब्जे से मुक्त हुए पूवी अलेप्पो की यात्रा पर चली। सीरिया के प्रेसीडेंट बशर अल असद की तस्वीरों वाले पोस्टर लगी इस ट्रेन के पैसेंजर्स उन इलाकों को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, जिन्हें आतंकियों ने तबाह और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। Image source

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
इतनी अच्छी ट्रेन से बाहर के दिखने वाले नजारे खूबसूरत नहीं बल्िक बहुत ही भयावह थे, जिन्हें देखकर सीरियन पैसेंजर्स काफी शॉक्ड और दुखी थे। 2011 - 12 में विद्राहियों द्वारा युद्ध शुरु करने के बाद से अब तक इस रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं चली थी।

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
इस ट्रेन के पैसेंजर्स ने शहर का जो हाल देखा, वो इनसे पहले सीरियन आर्मी ने ही देखा था। पहली बार अपने प्यारे शहर का ऐसा हाल देखकर लोग उसकी तस्वीरें लेने से खुद को नहीं रोक सके। Image source

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
4 से 5 साल जब यह ट्रेन अलेप्पो शहर के उत्तरी इलाकों से गुजरी तो तमाम लोग उसे देखने के लिए जुट गए। उनके लिए यह ट्रेन एक राहत की उम्मी से कम नहीं थी। Image source

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
अलेप्पो से गुजरती इस ट्रेन से साफ देखा जा सकता था कि सालों तक चले युद्ध किसी शहर को किस कदर बरबाद कर सकती है।

यह भी देखें- आ गया है नया स्मार्टफोन, जिसे साबुन और गर्म पानी में रगड़कर धोइए!

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों से गुजर रही इस ट्रेन को देखकर वो बच्चे बड़े खुश और एक्साइटेड थे, जिन्होंने आज से पहले कभी यहां ट्रेन को नही देखा था।

यह भी पढ़ें- भाई-बहन से निकाह करने वाले पाकिस्तान के मशहूर सेलिब्रिटी

सालों तक आतंकियों के कब्‍जे में रहने वाले सीरिया के अलेप्‍पो शहर जब पहुंची पहली ट्रेन,तो दिखे ये शॉकिंग मोमेंट
नई उम्मीदों को लेकर चली ये ट्रेन फाइनली जब अलेप्पो के बगदाद रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उसका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। उनके लिए ये एक महान पल था।

यह भी पढ़ें- नाम I Love You पर है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk