तो टी-20 वल्र्ड कप का भी मिलेगा मजा
RANCHI :  रांची में क्रिकेट स्टेडियम बनने के साथ ही यहां के लोगों को अपनी सिटी में कई नेशनल, इंटरनेशनल और लीग मैच देखेने को मिले। एक साल में सिटी के क्रिकेट  स्टेडियम में कई मैच हुए। अब रांचीआइट्स के लिए एक और गुड न्यूज है। जी हां, सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च 2014 में होनेवाले आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप का एक मैच रांची में भी हो सकता है। अगर रांची में टी-20 वल्र्ड  कप मैच होता है, यहां के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम एक और अचीवमेंट जुड़ जायेगा। वहीं दूसरी ओर लोगों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज भी देखने को मिलेगा.
बांग्लादेश है वेन्यू
मार्च 2014 में आईसीसी वल्र्ड टी-20 मैच होनेवाला है। इसका शिड्यूल भी जारी किया जा चुका है। यह मैच बांग्लादेश में होने वाला है। इसके लिए बांग्लादेश के तीन जगह पर मैच का शिड्यूल तय किया गया है, लेकिन कुछ कारणों से यह मैच बांगलादेश के बजाए इंडिया में शिफ्ट  होने की पॉसिबिलिटीज है। इंडिया के दो स्टेडियम में यह मैच होने की संभावना है। कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम और रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचेज होने की पॉसिबिलिटीज है. 
बांग्लादेश है वेन्यू

मार्च 2014 में आईसीसी वल्र्ड टी-20 मैच होनेवाला है। इसका शिड्यूल भी जारी किया जा चुका है। यह मैच बांग्लादेश में होने वाला है। इसके लिए बांग्लादेश के तीन जगह पर मैच का शिड्यूल तय किया गया है, लेकिन कुछ कारणों से यह मैच बांगलादेश के बजाए इंडिया में शिफ्ट  होने की पॉसिबिलिटीज है। इंडिया के दो स्टेडियम में यह मैच होने की संभावना है। कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम और रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैचेज होने की पॉसिबिलिटीज है.