विस्फोट से फैली भयंकर आग

ताईवान के दक्षिणी शहर काओसिउंग में गैस लीकेज होने की वजह से सीरियल ब्लास्ट हुए जिसके बाद शहर में आग फैल गई. इस आग में अब तक 25 ताईवानी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनके साथ ही तकरीबन 270 लोग आग से घायल हुए हैं. इस आग से लोगों को बचाने में लगे अधिकारियों का कहना है कि हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. राहत कर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया है और उनकी देखभाल की जा रही है. शहर का सिआनझेन हिस्सा पूरी तरह से इस आग की चपेट में आ गया है.

तूफानी आग से फटी सड़कें

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक काओसिउंग शहर में आग तूफान की तरह फैली और लोगों को संभलने का मौका नही मिला. इस एजेंसी के हवाले से एक आई विटनेस ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उसकी दुकान के सामने की सड़क फट गई है.

आग के कारणों का अभी तक पता नही

इस मामले में आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया है क्योंकि इस क्षेत्र की सीवर लाइन से होते हुए कई पेट्रोकेमिकल कंपनियों की पाइप लाइनें जाती हैं. हालांकि इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोपेलेन गैस का रिसाव हुआ है जिससे आग लगी. इस मामले में चार फायर फाईटर्स की भी जान गई है जिससे कुल मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.

International News inextlive from World News Desk