- बड़े कलाकारों को नहीं बुलाने से नहीं आ रही भीड़

आगरा। आगरा के सबसे बड़े कल्चर फेस्टीवल ताज महोत्सव में इस बार भीड़ को आकर्षित करना बड़ी चुनौती रहेगी। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार ताज महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से तो रही हैं लेकिन बड़े कलाकारों का आकर्षन नहीं होने के कारण महोत्सव तक लोगों की पहुंच नहीं बन पाती।

पिछली बार भी नहीं था कोई बड़ा नाम

ताज महोत्सव के पिछले संस्करण में भी कल्चर नाइट की प्रस्तुतियों में कोई बड़े कलाकार का नाम नहीं था। इसका प्रभाव भी देखने को मिला था कि महोत्सव में लोगों की कुछ खास भीड़ देखने को नहीं देखने को मिली। पिछली बार ताज महोत्सव में जावेद अली, अनूप जलौटा और एहसान भारती घुंघरूवाले के अलावा कोई बड़ा कलाकार नहीं आया। इन कलाकारों के प्रस्तुतियों के दौरान भी मुक्ताकाशी मंच के सामने काफी कुर्सियां खाली ही रहीं।

बजट की कमी से इस बार भी रह सकती है शिकायत

इस बार भी बजट की कमी के कारण यह शिकायत फिर से हो सकती है। पर्यटन विभाग को ताज महोत्सव की बड़े स्पॉन्सर नहीं मिल रहे। ऐसे में यदि विभाग के पास बजट नहीं रहता तो इस बार भी ताज महोत्सव में बड़े कलाकारों का अभाव देखने को मिलेगा।