-साइंस की थर्ड स्टेट टॉपर आस्था राज केशरी को 21 हजार का पुरस्कार

RANCHI: उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्राओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन क्ख्वीं साइंस की छात्राओं के लिए किया गया। चीफ गेस्ट विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव थे। उन्होंने साइंस की थर्ड स्टेट टॉपर छात्रा आस्था राज केशरी को ख्क् हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा अलका जायसवाल, पूजा सिन्हा, स्वाति कुमारी, रितु रानी केशरी, फलक नाज, समन सरफराज, पल्लवी भारती, नीलम कुमारी राय, आम्रपाली कुमारी, जयश्री कुमारी भी सम्मानित की गई। मौके पर मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता थीम पर नाटिका का भी मंचन किया गया। सीनियर छात्राओं ने जूनियर के लिए ग्रुप डांस सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मौके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, गोस्सनर कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष पीके डेविड, उर्सुलाइन धर्म समाज की प्रोवेंसियल सिस्टर सुचिता शालिनी भी थे।

आज आ‌र्ट्स, कल कॉमर्स टॉपर्स का सम्मान

उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज में आ‌र्ट्स संकाय की टॉपर्स को शुक्रवार को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आ‌र्ट्स संकाय में नामांकित नई छात्राओं का स्वागत होगा। दोपहर एक बजे से सम्मान समारोह शुरू होगा। शनिवार को कॉमर्स संकाय की टॉपर्स छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित होगा। नई छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम भी होगा। यह कार्यक्रम सुबह क्0 बजे से शुरू होगा।