तालिबान ने फिर उठाया सर

अमेरिकी फोर्सेस के अफगानिस्तान से जाने से दुनिया के देशों को जो डर सता रहा था वह सच साबित होता नजर आ रहा है. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी पर तालिबानी उग्रवादियों ने कब्जा कर लिया है. उग्रवादियों ने यह हमला सुनियोजित तरीके से किया और कार बम से पहले एनडीएस बिल्डिंग को उड़ा दिया. इसके बाद गोलीबारी करते हुए तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

कार बम से हुआ हमला

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के स्पोक्सपर्सन अहमद जिया अब्दुलजई ने घटना के बारे में बताया. स्पोक्सपर्सन के अनुसार उग्रवादियों ने नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी पर कार बम से हमला किया. इसके साथ ही नांगरहार प्रांत के अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद छह लोगों के शवों के साथ 46 घायल लोगों को लाया जा चुका है.

तालिबान ने ली जिम्मेदारी

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियों में तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने तीन एनडीएस एजेंटों को मारने का दावा किया है. गौरतलब है कि इस संस्था पर पहले भी उग्रवादियों के हमले होते रहे हैं. इससे पहले दिसंबर 2012 में एनडीएस चीफ भी तालिबान के दूत द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में घायल हो चुके हैं. यह तालिबानी दूत अपने साथ कपड़ों के अंदर विस्फोटक रख कर लाया था जिसे उसने मौका पाकर विस्फोट कर दिया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk