रिलीज हुआ पोस्टर
शुक्रवार रात को जारी हुए फिल्म के पहले पोस्टर में इरफान खान काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। उनके आगे पोस्टर में आंखों पर पट्टी बांधे एक औरत नजर आ रही है। इस औरत के एक हाथ में तलवार है और दूसरे हाथ में इंसाफ का तराजू। इसके साथ ही पोस्टर पर ऊपर लिखा हुआ है 'India’s most controversial case reopens on 2nd October'। इसका मतलब है कि देश को सबसे विवादास्पद केस फिर खुलेगा 2 अक्टूबर को।     

मेघना गुलजार ने किया ट्विट
फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर चंद बातें भी लिखी हैं।


वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने भी फिल्म को लेकर ट्विट किया है।


ऐसी थी सच्ची घटना
गौरतलब है कि इससे पहले निर्देशक मनीष गुप्ता भी 'रहस्य' के नाम से आरुषि मर्डर केस पर फिल्म बना चुके हैं। उनकी फिल्म में केके मेनन और टिस्का चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। फिल्म पिछले साल रिलीज भी हो चुकी है। याद दिला दें कि ये आरुषि मर्डर केस नोएडा में 2008 में घटित हुआ था। आरुषि नाम की 14 साल की बच्ची और 45 साल के नौकर हेमराज के इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ नोएडा या यूपी, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हत्या के शक की सारी सुइयां आरुषि के मां-बाप की ओर ही घूमी थीं।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk