- तमिलनाडु को मिला ऑल इंडिया पोस्टल कबड्डी का ताज

-आंध्र को मिला थर्ड पोजीशन

patna@inext.co.inb

PATNA : पाटलिपुत्रा स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए ख्8वें ऑल इंडिया पोस्टल कबड्डी टूर्नामेंट में तमिलनाडू ने कर्नाटक को हरा दिया। फाइनल मैच में तमिलनाडू ने कर्नाटक को ब्8-फ्ख् के अंतर से हराया। खास बात यह है कि तमिलनाडू के खिलाडि़यों ने न केवल अपनी स्पोर्टिग टैलेंट का परिचय दिया बल्कि इसके साथ ही इन्होंने अपनी तकनीकी क्षमताओं को भी उभारा। वहीं, एक अन्य मैच में आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट की टीम को फ्8-ख्म् से पराजित किया।

आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को पराजित किया।

तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच भिडंत हुई जिसमें आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को पराजित किया। जहां एक ओर महाराष्ट्र में अधिक वजन के खिलाड़ी थे तो दूसरी ओर आंध्र की टीम में अनुभवी और तकनीकी कौशल वाले प्लेयर्स थे।

प्रोपर सुविधाओं का अभाव

पाटलिपुत्रा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में बदइंतजामी की हद हो गई। आंध्र और महाराष्ट्र का खेल क्ख् बजे से शुरू हुआ। लेकिन बार-बार की पॉवर कट के कारण यहंा मैच कई बार बाधित हो गया। यही नहीं, लाइटिंग की प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार गाउंड भी चेंज करना पड़ा।