- विदेशी टीमों को खूब लुभा रहा लखनऊ

- पसंद आया गुलाब जामुन तो खींच ली फोटो

- चिकन के कपड़े, चूडि़यां और अन्य आइटम खरीद रहे

LUCKNOW :

विदेशी टीम के खिलाडि़यों पर लखनऊ का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। खाने-पीने के लजीज आइटम तो लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं तो यहां के हिस्टोरिकल प्लेस भी वह अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। जूनियर हॉकी व‌र्ल्ड कप में हिस्सा लेने आई विदेशी टीमों को लखनऊ खास पसंद आ रहा है। हालांकि टीमों के लिए यह व्यवस्था की गई है कि उन्हें यहां पर अपने घर का खाना मिल सके, लेकिन विदेशी खिलाडि़यों को लखनऊ जायका काफी भा रहा है।

रेसिपी की भी ली जानकारी

आस्ट्रेलिया टीम की फिजियो सूजीगुडाल ने बताया यहां पर इतने स्वादिष्ट आइटम हैं कि मैंने कई आइटम की ना केवल फोटो खींच ली है, बल्कि उनके तैयार होने की रेसिपी के बारे में भी जानकारी की है। अपने मोबाइल पर गुलाब जामुन की फोटो दिखाती सूजी ने बताया कि मैं लखनऊ में पहली बार आई हूं और मुझे लखनऊ पसंद आया। यहां पर मुझे खाने में बटर चिकन बहुत लजीज लगा। हमारे यहां तो हम लोग बीफ का प्रयोग करते हैं, लेकिन उसमें मसाला नहीं होता है। इसके अलावा सलाद। वहीं आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी रेयान प्रोक्टर ने बताया कि खाने के साथ ही हमने यहां की तमाम चीजों के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि यहां पर तमाम घरों में लाइटें और रोड पर बज रहे बैंड के बारे में लोकल लोगों से जानकारी की तो पता चला कि यहां पर वेडिंग सीजन चल रहा है। लेकिन जब पता चला कि यहां पर एक शादी में कितने लोग शिरकत करते हैं तो पैरो तले जमीन खिसक गई। हमारे यहां वेडिंग में मैक्सिम सौ लोग ही होते हैं। एक अन्य खिलाड़ी मेटी बर्ड ने बताया कि हम लोग कल सहारा गंज घूमने गए थे।

खरीदे चिकन के कपड़े

वहां से हमने चिकन के कपड़े खरीदे हैं। इसके अलावा सूजी ने अपने लिए आर्टीफिशयल ज्वैलरी में खासतौर से चूडि़यां खरीदी हैं। इन्हें हम अपने देश ले जाएंगे। आस्ट्रेलिया के साथ ही जर्मनी के खिलाडि़यों ने भी यहां से कई आइटम खरीदे हैं।

जाम से परेशान सभी टीमें

राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम देखकर विदेशी टीमों के खिलाड़ी परेशान हैं। कदम-कदम पर लगने वाले जाम से वह परेशान हैं। बेल्जियम, जर्मनी, जापान और आस्ट्रेलिया सभी टीमों के खिलाडि़यों ने यहां के बेतरतीब ट्रैफिक का रोना रोया। घंटों जाम में फंसने के कारण यह लोग साइट सीइंग नहीं कर पा रहे हैं।