छोटी कार नैनो की बिक्री घटने से चिंतित टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस साल की पहली छमाही तक नैनो का एक पूरी तरह नया मॉडल और इसका सीएनजी विकल्प पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी ने अभी डीजल संस्करण की आरंभिक कारें पेश करने की कोई समय सीमा नहीं निश्चित की है, हालांकि यह कार बनकर तैयार हो चुकी है.

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्ल स्लिम ने कहा, ‘‘नैनो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. हम फिर से इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि यह काफी लंबा रास्ता है, लेकिन पहली छमाही में हम इस वाहन 2013 मॉडल पेश करेंगे.’’ उन्होंने बताया, इसके साथ ही हम जल्दी की नैनो का सीएनजी मॉडल पेश करेंगे.

डीजल से चलने वाली आरंभिक कारों की पेशकश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘फ्यूचर में हम निश्चित रूप से इस प्रकार की कारें पेश करेंगे, लेकिन अभी हमने इसकी कोई तिथि निश्चित नहीं की है. हालांकि इस प्रकार के वाहन तैयार हो चुके हैं.’’

इस साल के जनवरी माह में टाटा की नैनो की बिक्री घटकर 1,504 इकाई रह गई. जबकि पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 7,723 नैनो बेची थीं.

Business News inextlive from Business News Desk