टाटा नैनो

सबसे पहले हम टाटा मोटर्स की नैनो की बात करते हैं। सियाम की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में नैनो के सिर्फ 57 कारें बिक सकीं। श्रीलंका और बांग्लादेश से डिमांड गिर गई और इस माह के दौरान कंपनी कंपनी ने एक भी कार एक्सपोर्ट नहीं किया।

बाजार में नैनो जैसी बुरी तरह‍ पिट गईं ये कारें,फिर भी कंपनियां बंद नहीं कर रही इनका प्रोडक्‍शन

बंद होगी दुनिया की सबसे सस्ती कार! नैनो जैसी और भी हैं सस्ती कारें हैं दुनिया में

वेरिटो वाइब

अक्टूबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्र की वेरिटो वाइब की एक भी कार नहीं बिकी। इस दौरान एक्सपोर्ट भी जीरो रहा। पिछले छह महीने में कंपनी 1 कार बेचने में कामयाब हो पाई।

बाजार में नैनो जैसी बुरी तरह‍ पिट गईं ये कारें,फिर भी कंपनियां बंद नहीं कर रही इनका प्रोडक्‍शन

आनंद महिंद्रा चाहते हैं एक ऐसा खेल, वीडियो ट्वीट किया तो लोगों ने कहा बड़ा खतरनाक है गोलकीपर

पल्स

रेनो भी अपने मॉडल पल्स को अक्टूबर के दौरान बेचने में सफलता नहीं पा सकी। इस दौरान इसका एक भी मॉडल नहीं बिक सका। इस महीने एक्सपोर्ट भी जीरो रहा। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 9 कारें बेच ली थी।

बाजार में नैनो जैसी बुरी तरह‍ पिट गईं ये कारें,फिर भी कंपनियां बंद नहीं कर रही इनका प्रोडक्‍शन

वेरिटो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेरिटो इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली रही। अक्टूबर में इस मॉडल की 33 कारें बिकीं। हालांकि इस दौरान एक्सपोर्ट जरूर जीरो रहा।

बाजार में नैनो जैसी बुरी तरह‍ पिट गईं ये कारें,फिर भी कंपनियां बंद नहीं कर रही इनका प्रोडक्‍शन

Business News inextlive from Business News Desk