-इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर समिट 2014 में मिला सम्मान

JAMSHEDPUR : टाटा पावर को इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर समिट ख्0क्ब् में 'विंड फॉर्म ऑपरेटर ऑफ द इयर-अगसवाडी विंड फॉर्म' से सम्मानित किया गया है। टाटा पावर को यह अवार्ड पीटीसी इंडिया के फॉर्मर सीएमडी टीएम ठाकुर और एमएनआरआई के डायरेक्टर दिलीप निगम द्वारा टाटा पावर के विंड ऑपरेशंस के प्रमुख परेश सहस्त्रबुद्धे को प्रदान किया गया।

प्रतिष्ठित और जिम्मेदार बिजली कंपनी बनने के तहत हो रहा काम : सरदाना

टाटा पावर के सीओओ अनिल सरदाना ने कहा कि टाटा पावर सबसे प्रतिष्ठित व जिम्मेदार बिजली कंपनी बनने के अपने मिशन के तहत काम करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत कंपनी स्थाई ऊर्जा में सुधार की प्रक्रिया की अगुआई करने का भी प्रयत्न करती रही है। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य कंट्री के एनर्जी रिक्वायरमेंट्स में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के नई सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप काम करना है.'

----------

अभय सिंह ने किया जनसंपर्क

जमशेदपुर ईस्ट असेम्बली सीट से झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने थर्सडे को बिरसानगर व साकची में जनसंपर्क कर लोगों को सोच-समझकर अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बाबुलाल मरांडी की अगुवाई में सरकार बनी तो पूर्वी विधानसभा में जो ख्0 साल में नहीं हुआ वह वे भ् साल में पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बिरसानगर जोन नंबर 9 व क्क् के अलावा साकची गुरुद्वारा बस्ती व बगान एरिया में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ प्रदीप सिंह, मंटु सिंह, बलजीत सिंह, रंजन सिंह, रीना चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

इसके अलावा झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के गुरदयाल सिंह भाटिया व मंटू सिंह मे गोलमुरी स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती, केबुल टाउन, टुईलाडुंगरी, लालबाबा फाउंड्री सहित अन्य एरिया में जनसंपर्क कर अभय सिंह को वोट देने की अपील की। इसके अलावा ताराचंद कालिन्दी ने भी भुइयांडीह में जनसभा कर अभय सिंह को वोट देने की अपील की। इस दौरान टिंकू शर्मा, प्रकाश कालिन्दी, पिंटू सहिस, सरिता देवी, सुभाषिनी देवी सहित अन्य प्रेजेंट थे।