-कर्मचारियों को बेसिक और डीए का 8.33 परसेंट परफॉरमेंस रिवार्ड और एक्स ग्रेशिया पेमेंट के रूप में 2200 रुपए दिए जाएंगे

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील होमियोपैथी सेंटर का ख्0क्फ्-क्ब् के लिए एनुअल बोनस एग्रीमेंट मंगलवार को होमियोपैथी सेंटर के प्रेसिडेंट के ऑफिस में साइन किया गया। बोनस एग्रीमेंट के अनुसार कर्मचारियों को बेसिक और डीए का 8.फ्फ् परसेंट परफॉरमेंस रिवार्ड और एक्स ग्रेशिया पेमेंट के रूप में ख्ख्00 रुपए दिए जाएंगे। एक्स ग्रेशिया पेमेंट की अधिकतम सीमा 8ब् सौ रुपए है। मैनेजमेंट की तरफ से प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी राजेश चिंतक, ट्रेजरर उमेश मित्तल, मैनेजिंग कमिटी के मेंबर रजनीश कुमार और बीके डिंडा ने और टाटा स्टील होमियोपैथी सोसाइटी इंप्लाइज यूनियन की ओर से प्रेसिडेंट पीएन सिंह, जेनरल सेक्रेटरी आर रवि प्रसाद, ज्वाइंट सेक्रेटरी एमके सिंह और ट्रेजरर एसके सिंह ने बोनस एग्रीमेंट पर साइन किया।

-----------

कार्रवाई का निर्देश

रिपब्लिक डे और इडिपेंडेंस डे के मौके पर प्लास्टिक के झंडों की बिक्री खुलेआम की जाती है। इसके अलावा गुटखा के पाउच पर भी नेशनल फ्लैग का प्रिंट रहता है। यूज करने के बाद इसे फेंक दिया जाता है जो नाली व कचरे में पड़ा रहता है। नेशनल फ्लैग के हो रहे इस अपमान से बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के चीफ को-ऑर्डिनेटर सदन कुमार ठाकुर ने नेशनल होम मिनिस्ट्री को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में गृह मंत्रालय ने झारखंड के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर (पब्लिक) ने झारखंड के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर सदन ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों पर जरूरी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने फ्लैग कोड ऑफ इंडिया-ख्00ख् व द प्रीवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट क्97क् के तहत नेसेसरी एक्शन लेने को कहा है। उन्होंने की गई कार्रवाई से एप्लीकेंट को भी अवगत कराने को कहा है।