MD नरेन्द्रन ने की सराहना
इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से सिंटर प्लांट के दोनों पार्ट आरएमबीबी 1 व एसपी 2 ने Žलास्ट फर्नेंस को ज्यादा कैपिसिटी पर काम करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में भी यह बेहतर काम करता रहेगा।

Division ने बनाए कई कीर्तिमान
टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहा कि वर्ष 1988 में कंपनी के मॉर्डनाइजेशन के तहत बीबीएसपी 2 को 2.5 एमटी
सिंटर प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए लगाया गया था। तब से इस डिविजन ने काफी बेहतर काम किया है। इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by : jamshedpur@inext.co.in