द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म : दुर्ग राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले बिहारियों से रेलवे किराये के अधिक पैसे वसूल रही है। रेलवे ने साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल कोटा चक्रधरपुर रेल मंडल से हटा कर उसे बिलासपुर रेल मंडल के हवाले कर दिया है। इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, आदित्यपुर, सीनी, चक्रधरपुर, चाईबासा, सोनुवा, गोइलकेरा, बंडामुंडा, राउरकेला एवं अन्य स्टेशनों से बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को अगर तत्काल टिकट लेकर सफर करना पड़े तो उन्हे बिलासपुर रेल मंडल के रायरंगपुर स्टेशन से तत्काल कोटे का बर्थ मिलेगा।

यह है मामला

अगर आप टाटानगर या चक्रधरपुर स्टेशन से राजेन्द्र नगर स्टेशन तक का साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल टिकट लेना चाहेगे तो रेलवे आप को रायरंगपुर स्टेशन से राजेन्द्र नगर स्टेशन तक का तत्काल टिकट देगी। वहीं टिकट में टाटानगर या चक्रधरपुर बोíडग स्टेशन होगा। चक्रधरपुर, टाटानगर या अन्य स्टेशनों से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल टिकट लेने पर आपको स्लीपर श्रेणी में 465 रुपये, एसी थ्री श्रेणी में 1300 रुपये एवं एसी टू श्रेणी में 1835 रुपये किराया देने पड़गे।

जानकारी नहीं की सार्वजनिक

ज्ञात हो कि रेलवे ने यह बदलाव गुप्त तरीके से दो महीने कर दिया है। रेलवे ने यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। वहीं साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में119, थ्री एसी श्रेणी में 24 और टू एसी श्रेणी में 10 तत्काल कोटा है। चक्रधरपुर रेल मंडल से एक मात्र ट्रेन दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन है जिसमें रेलवे ने सभी तत्काल कोटा बिलासपुर मंडल को दे रखा है।