रेल कर्मी को धक्का देकर लाइन में घुस गए आरपीएफ के जवान

- हुआ हंगामा, रेल कर्मी ने की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

ALLAHABAD:

तत्काल टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। गुरुवार को आरपीएफ के जवानों ने इलाहाबाद जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। जवान और उसके गुर्गो ने पहले से लाइन में लगे रेल कर्मी को धक्का देकर बाहर कर दिया। रेल कर्मी ने आपत्ति दर्ज की तो उन्हें बुरा भला भी कहा गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत की है।

सुबह लग गई थी भीड़

गुरुवार की सुबह तत्काल टिकट के लिए लंबी लाइन लगी थी। दस बजे के आसपास आरपीएफ का एक जवान अपने गुर्गो के साथ टिकट काउंटर पर पहुंचा। गुर्गो ने पहले तो लाइन में लगे आम लोगों को धक्का देकर बाहर कर दिया। आपत्ति जताने पर लाइन में लगे रेलवे में ही तैनात सीनियर ड्राईवर के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें भी धकेल दिया गया। हैरत की बात यह है कि मौके पर दूसरे जवान भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। रेल कर्मी ने आरपीएफ थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं आरपीएफ थानाध्यक्ष पीके राणा इस तरह की किसी भी शिकायत से इंकार किया है।