- Cashless की ओर बढ़े bank

- आज से private banks में हो रहा है बड़ा बदलाव

- Branches में cash जमा करने व निकालने पर बदल जाएंगे नियम

ALLAHABAD: कैशलेस सिस्टम को रन कराने के लिए प्राइवेट बैंकों ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब प्राइवेट बैंकों से ट्रांजेक्शन करना थोड़ा महंगा होगा। अगर आप एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट होल्डर हैं और आप महीने में कई बार कैश ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको ट्रंाजेक्शन मोड बदलना पड़ेगा। आपको कैश ट्रांजेक्शन की जगह इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन मोड अपनाना पड़ेगा। नहीं तो फिर आपको काफी नुकसान होगा। क्योंकि महीने में चार से अधिक कैश ट्रांजेक्शन करने पर टैक्स और सरचार्ज लगेगा। वहीं इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

आज से लागू हो गया सिस्टम

एक मार्च से प्राइवेट बैंकों में यह सिस्टम लागू हो रहा है। इससे इलेक्ट्रानिक मनी ट्रांजैक्शन होने पर काले धन में कमी आएगी और सरकार हर तरह के मनी ट्रांजैक्शन को वक्त पड़ने पर मॉनिटर भी कर सकेगी। कैश जमा और निकालने पर नियमों में बदलाव की शुरुआत प्राइवेट बैंकों से की जा रही है। प्राइवेट बैंकों के बाद सरकारी बैंक भी इस सिस्टम को फॉलो करेंगे।

किस बैंक ने किया क्या बदलाव

एचडीएफसी बैंक

- एक महीने में चार बार तक जमा और निकासी पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

- उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये और सर्विस चार्ज देना होगा।

कैश की लिमिट पर

होम ब्रांच

- 2 लाख रुपये तक हर महीने किसी एक अकाउंट से

- इससे ऊपर प्रत्येक हजार रुपये पर 5 रुपये, मिनिमम चार्ज 150 रुपये

------------

दूसरी ब्रांच से

- रोज 25 हजार रुपये तक ट्रांजेक्शन फ्री

- इससे ऊपर प्रत्येक हजार रुपये पर 5 रुपये, मिनिमम चार्ज 150 रुपये

थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन पर

------------------

- सिर्फ 25 हजार रुपये रोज जमा या निकासी कर सकते हैं। इस पर भी 150 रुपये का चार्ज लगेगा।

-सीनियर सिटिजन और बच्चों के अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन कैश की लिमिट 25 हजार रूपये ही रहेगी।

ऐक्सिस बैंक

--------

- एक लाख रूपये प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या पांचवीं निकासी से 150 रुपये या प्रति हजार रुपये पर 5 रुपये चार्ज।

आईसीआईसीआई बैंक

---------------

-होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन (जमा और निकासी) पर कम से कम 150 रुपये चार्ज किया जाएगा।