स्पेशल

- नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में आज मेयर पेश करेंगे बजट

- जल निस्तारण और सीवर समेत निर्माण कार्यो के लिए मेयर करेंगे धनवर्षा

BAREILLY:

टैक्स की बढ़ती दरों से पीडि़त शहर की जनता पर अब कोई नया टैक्स नहीं लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। ट्यूजडे को नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में यह प्रस्ताव रखा है। 13 मार्च को कार्यकारिणी की बैठक में मेयर डॉ। उमेश गौतम बजट पेश करेंगे। हालांकि, सिनेमा घरों के कर को बढ़ाने जाने के आसार जताए जा रहे हैं। जबकि अन्य मदों से प्राप्त होने वाली आय में भी इस बार बढ़ोत्तरी की गई है। ट्यूजडे को 3.71 अरब के बजट को कार्यकारिणी से पास कराने के बाद बोर्ड में रखा जाएगा।

ताकि शहर का हो सौंदर्यीकरण

स्मार्ट सिटी में सेलेक्शन के बाद बरेली को कागजों की बजाय जमीन पर डेवलप करने का स्मार्ट प्लान तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने अरबों रुपए का बजट तय किया है। इस बजट से शहर की पेयजल सप्लाई, सीवर लाइन, सफाई और पार्को के सौंदर्यीकरण समेत गोशाला निर्माण व अन्य मुख्य कार्यो पर विशेष जोर दिया जाएगा। आमदनी बढ़ाने के लिए जनता पर टैक्स की मार के बजाय निगम दुकानों का किराया बढ़ाकर या अन्य विकल्प तलाशे हैं। कार्यकारिणी की रजामंदी के बाद बजट में संशोधित कर बोर्ड के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड बैठक में मुहर लगने के बाद यह प्रस्ताव पारित होगा।

वित्तीय वर्ष 2018-19 के मूल बजट का सारांश

नगर निगम की इनकम - 2.70 अरब

नगर निगम की पूंजी - 1.01 करोड़

नगर निगम का कुल बजट - 3.71 अरब

आय वाले स्त्रोत

- भवन बिक्री के जरिए

- फेरी वालों से आय

- आयोजनों के जरिए

- टैक्स वसूली से

- विज्ञापन पर कर

- जानवर पालने पर कर

- दुकानों व कृषि भूमि से

- एलआईसी से प्राप्त रकम

- ठेकेदारों से बकाया वसूली

- सिटी सेनिटेशन फंड

- टेंडर समेत अन्य सुविधा शुल्क

खर्च वाले स्त्रोत

12वें व 13वें राज्य वित्त आयोग की निधि से

- मलिन बस्ती

- फॉगिंग व स्प्रे

- वाहन, यंत्र खरीदारी

- रोड कटिंग

- नाला सफाई

- अवेयरनेस प्रोग्राम

- निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण व अन्य

- वेतन, प्रिंटिंग, ऑपरेटर्स, अभियान व अन्य

नगर निगम में आय और व्यय दोनों का मूल्याकंन कर वित्तीय वर्ष 2018-19 का मूल बजट कार्यकारिणी में रखा जाएगा। सहमति के बाद बजट पारित होगा। पास बजट को बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। कोई नया टैक्स नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है।

डॉ। उमेश गौतम, मेयर