-दो-तीन दिन करेंगे प्रबंधन के फैसले का इंतजार

JAMSHEDPUR: अगर दो-तीन दिन में प्रबंधन कर्मचारियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं करता है तो सभी कर्मचारी टायो रोल्स के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। यह निर्णय रविवार को बिष्टुपुर में मजदूर नेता एसएन सिंह के आवास पर टायो संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में कहा गया कि बोर्ड मीटिंग हुए एक सप्ताह हो गया है, मगर प्रबंधन की ओर से स्थिति को स्पष्ट नहीं किया जा रहा। दो-तीन दिन और देखेंगे। अगर सकारात्मक पहल होती नहीं दिखी तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में टायो वर्कर्स यूनियन के लिए सदस्यता शुल्क और एलटीसी राशि काट लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी। बताया गया कि जून के वेतन में प्रबंधन ने बिना सूचना के दोनों मद में पैसे काट लिए। इससे कई कर्मचारियों के खाते में वेतन के रूप में ख्00-फ्00 रुपए ही आए। यह बड़ा कदाचार है। वेज एक्ट का उल्लंघन है। बैठक में बीती क्8 जुलाई को एमडी के। शंकर मरार के नाम से कर्मचारी प्रभज्योत सिंह को मोबाइल पर धमकी देने के मामले पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि इस मामले में सिदगोड़ा थाने से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली जाएगी। बैठक में एसएन सिंह, अजय कुमार शर्मा, शैलेश तिवारी सहित काफी कर्मचारी उपस्थित थे।