ALLAHABAD: नीम सराय मोहल्ले के रहने वाले एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार देर रात पोंगहट पुल के करीब रेलवे पटरी के किनारे शिक्षक की लाश मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को मृतक के जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर लाश की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को बताया गया। जख्म के आधार पर घरवालों ने कत्ल की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस हत्या व हादसे के बिंदु पर जांच कर रही है।

सीडीए पेंशन से रिटायर्ड महेश्वर प्रसाद का बेटा अरविंद गोरखपुर के नरकटिया स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षक था। परिजनों के मुताबिक 16 जनवरी को अरविंद से बात हुई तो उसने फोन पर बताया कि वह घर आ रहा है। अगले दिन 17 जनवरी की दोपहर ढाई बजे बात हुई। तो बताया कि वह रामबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। कई घंटे बाद भी अरविंद घर नहीं पहुंचा, तो घरवाले परेशान हो गए। मोबाइल पर फोन करने पर कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था। इसी बीच पुलिस को अरविंद की खून से लथपथ लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की। बड़े भाई अमित कुमार ने कत्ल की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अरविंद अक्सर जंक्शन पर उतरता था, लेकिन वह पोंगहट पुल के पास कैसे पहुंचा। यह समझ में नहीं आ रहा है। मृतक अविवाहित था और तीन भाई व तीन बहनों में पांचवे नंबर का था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया। इंस्पेक्टर धूमनगंज कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच करने पर प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने के कारण मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।