- 12 मार्च को होना था एग्जाम

- परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगाई रोक

LUCKNOW : बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में खाली सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। सहायक शिक्षक भर्ती एग्जाम 12 मार्च को होना था। जिसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई थीं। अक्टूबर 2017 में आयोजित हुई टीईटी परीक्षा में 14 सवाल गलत पूछे जाने पर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग को जमकर फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश था। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार को परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी कर दिए हैं।

68 हजार 500 पदों के लिए एग्जाम

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद अक्टूबर में हुई टीईटी की परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद अगस्त-सितंबर के बीच फिर से टीईटी कराने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2019 तक विभाग में सहायक अध्यापकों के सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे। अब जो भी परीक्षा होगी वह इन सभी पदों को ध्यान में रखकर होगी।

राजधानी में 24 केंद्रों पर होना था एग्जाम

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। इसके लिए राजधानी में 24 राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए राजधानी में 11,556 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड हैं। वहीं 18 जिलों में इसकी संख्या 1,82,754 है।

बाक्स

राजधानी में इन केंद्रों पर होनी थी परीक्षा

राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय ब्लाइंड इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय यूपी सैनिक स्कूल सरोजनी नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, सेंटीनियल इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, आरबीएमएल इंटर कॉलेज तेलीबाग, रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल चारबाग, गुरुनानक विद्यालय ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज, जेपी साहू इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, स्वामी विवेका नगर बालका इंटर कॉलेज, दयानंद ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, एपी सेन मेमोरियल इंटर कॉलेज, तालीम गाहे निस्वां इंटर कॉलेज, टेक्निकल इंटरमीडिएट कॉलेज, ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज।

कोट

अगले आदेश तक सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। 12 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा उस दिन नहीं होगी। जल्द ही नई डेट जारी की जाएगी।

डॉ। सुत्ता सिंह, सचिव

परीक्षा नियामक प्राधिकारी