- पंखे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में अकेलेपन को बताया कारण

BUXAR/PATNA: बक्सर नगर थाना के नेहरू नगर निवासी शिक्षिका अनामिका गुप्ता ने बुधवार की रात पंखे में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें शिक्षिका ने अकेलेपन को आत्महत्या की वजह बताई है। परिवार के किसी सदस्य के साथ विवाद की कोई बात नहीं लिखी है। पुलिस यूडी केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं है। शव की स्थिति देखने से संदेह उत्पन्न हो रही है। शिक्षिका ने आत्महत्या की है अथवा किसी ने हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया है। यह कहना मुश्किल है। शव के चेहरे का रंग काला पड़ा था। आमतौर पर फंदा लगने के बाद चेहरे की नसें तन जाती है इसके अलावा जुबान व आखें बाहर निकल जाती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा होने की संभावना है।

पति इलाहाबाद में हैं कार्यरत

बताया जाता है कि नेहरू नगर स्थित मकान में वह अपनी बेटी पीहू के साथ अकेली रह रही थी। पति जितेन्द्र गुप्ता इलाहाबाद के नैनी में किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उसे घटना की सूचना दे दी गयी है। शिक्षिका मुरार हाई स्कूल में कार्यरत थी। लेकिन, स्थानीय एमपीहाई स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रही थी। वह प्रतिदिन बेटी को बड़ी बहन के यहां छोड़ कर स्कूल में पढ़ाने जाती थी। बुधवार को देर शाम तक बेटी को लेने नहीं पहुंची। रिस्तेदारों ने खोज-खबर लेने उसके घर पहुंचे तो घर का नजारा देख होश फाख्ता हो गए। उसने आनन-फानन में मोहल्ले वासियों को जमाकर पंखे से झूल रहे शव को नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ उसके मोबाइल को कब्जे में लिया है।